देहरादून: निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत ने किया बंजारावाला मोनाल एनक्लेव में  डोर टू डोर ताबड़तोड़ प्रचार

देहरादून: निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत ने किया बंजारावाला मोनाल एनक्लेव में  डोर टू डोर ताबड़तोड़ प्रचार

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है, जहां राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच, निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए कड़ी चुनौती बन गए हैं। खासकर देहरादून से बंजारावाला वार्ड 84 में।

बंजारावाला में पार्षद पद के लिये चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है और निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत ने बंजारावाला मोनाल एनक्लेव में  डोर टू डोर ताबड़तोड़ प्रचार किया और मतदाताओं से अपील की है कि आप बंजारावाला की बेहतरी को  ध्यान में रखते हुए विकास के पक्ष में मतदान करें।

निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत ने मतदाताओं से अपील की है कि आप एक ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे और विकास कार्यों की ठोस रूप रेखा तैयार करे जिससे बंजारावाला का चहुंमुखी विकास हो सके। निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत को बंजारावाला की जनता व पूर्व जनप्रतिनिधियों से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

बता दें कि रुचि रावत भाजपा से जुड़ी थी और वे टिकट की दावेदार थीं, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया। अब खुद ही वह निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। और उन्हें जनता से जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड