देहरादून। लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के निर्देश पर जिला खान अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पछवादून क्षेत्र में अवैध खनन व उसके परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की।
बुधवार सुबह से जारी छापेमारी के दौरान विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया गया। कुल 9 वाहनों को सीज कर चालानी कार्रवाई की गई और इन पर 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि अवैध खनन की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए डाकपत्थर के जलालिया और सेलाकुई क्षेत्र में छापेमारी की गई। यहां अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस अभियान से अवैध खनन करने वालों में खलबली मची है। कार्रवाई के दौरान डाकपत्थर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी, खनिज पर्यवेक्षक कुमेर सलाल, पंकज चन्द, आशीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।