देहरादून। गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश के बदायूं से प्रेमी से मिलने देहरादून पहुंची किशोरी को छुड़ाने को लेकर रेलवे स्टेशन में दो समुदाय में जमकर विवाद होने के बाद पथराव हुआ। साथ ही कई गाडियो को नुकसान पहुंचाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आज सीसीटीवी कैमरे चेक किए और उसके बाद बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा सहित दो से तीन लोगो की अरेस्टिंग के बाद हिंदू संगठन के लोगो ने पलटन बाजार बंद करा दिया और उसके बाद घंटाघर पर सैकड़ो कार्यकर्ता सड़क बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा भी पढ़ी। साथ ही घंटघर पर प्रदर्शन करने के कारण देहरादून में जाम की स्थिति बन गई। वही कार्यकर्ताओं का कहना है की एसएसपी ने सही न्याय नही किया है और मुस्लिम समुदाय के कुछ छोटे लोगो को अरेस्ट किया है तो वही बजरंग दल के अध्यक्ष को अरेस्ट किया। साथ ही जब तक एसएसपी को नही हटाया जाता है तो यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
रेलवे स्टेशन में देर रात हुए पथराव मामले में पुलिस ने बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। विकास वर्मा की अरेस्टिंग के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। शुक्रवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया, जिसके बाद घंटाघर पर जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी एसएसपी अजय सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
बता दें गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने हिन्दू युवक को 16 साल की किशोरी (जो विशेष समुदाय की थी) के साथ घूमता देखा था। संदेह होने पर आरपीएफ ने दोनों को रोका। पूछताछ के दौरान दोनों ने सही जानकारी नहीं दी, जिसके चलते दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया। आरपीएफ ने किशोरी के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पता चला की किशोरी बदायूं से अपने घर में बिना बताए देहरादून आई है।
देर रात किशोरी के परिजन देहरादून पहुंची। जिसके बाद दो पक्षों के बीच पथराव कर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को चिन्हित कर अरेस्ट किया गया। विकास वर्मा की गिरफ़्तारी के बाद हिन्दू संगठन सड़कों पर उतर गया है। प्रदर्शनकारी एसएसपी अजय सिंह को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।