देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष सुभाष बरथवाल ने दिल्ली के उत्तराखंड निवास में आयोजित स्थानीय राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को शीघ्र चिन्हित किया जाएगा।
आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष बरथवाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का उत्तराखंड निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप ने आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए कहा कि हम राज्य आंदोलनकारी को सम्मान दिलाए जाने व उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाए जाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
इस मौके पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और वन विभाग के उपाध्यक्ष राजीव तलवार के अलावा दिल्ली वंचित आंदोलनकारी समिति के संरक्षक अनिल पंत, अध्यक्ष मनमोहन शाह, पत्रकार व्योमेश जुगराण, दाताराम चमोली, सत्येंद्र रावत, राज्य आंदोलनकारी शिव सिंह रावत, उमा जोशी, रामेश्वर गोस्वामी, पुष्पा घुघत्याल, रणबीर पुंडीर, हरि सिंह रौतेला, प्रेम रोटला, हुकम सिंह कंडारी, एसपी बलूनी, एमपी नवानी
समेत बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे।