* अंकिता, सुखवंत प्रकरण में सरकार खड़ी रही है पीड़ित परिवारों के साथ
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के तमाम आरोप और दुष्प्रचार राजनैतिक एजेंडे के तहत हैं। जबकि भाजपा की प्राथमिकता विकास और जन कल्याण पर आधारित है।
चौहान ने कहा कि अंकिता और सुखवंत दोनों ही प्रकरण में सरकार परिजनों के साथ खड़ी रही है और संवेदनशीलता से परिवार को विश्वास में लेकर उचित कार्रवाई की है। इसी तरह भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई और रोजगार के सृजन में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। विकास के सभी मापदंडों में राज्य शीर्ष स्थान की तरफ अग्रसर है। लेकिन कांग्रेस को सिर्फ चुनाव ही नजर आ रहा है जो कि सीधे तौर पर अवसरवाद है।
उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे विकास, रोजगार, भ्रष्टाचारविहीन शासन जैसे गंभीर और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर विपक्ष की नकारत्मक राजनीति बताया। क्योंकि जिन मुद्दों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है, वह पूरी तरह बेबुनियाद और सफेद झूठ हैं। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की राजनीति झूठ एवं भ्रम फैलाने की रही है। जिसमें प्रमुख रूप से अंकिता प्रकरण में उसके परिजन विपक्ष द्वारा फैलाए भ्रम के माहौल में सीबीआई जांच चाहते थे। उसके मद्देनजर ही परिवार से बातचीत के आधार कर मुख्यमंत्री धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। वहीं सभी जानते हैं कि एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही जांच किसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा अपने हाथ में ली जाती है। कांग्रेस सरासर झूठ बोल रही है कि पीड़ित परिवार की तहरीर को हटाया गया है। जबकि जांच पुरानी रिपोर्ट के आधार पर ही होगी, जिसने नई एफआईआर कुछ कानूनी पहलुओं के दायरे में जांच को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
चौहान ने कहा कि सुखवंत सिंह सुसाइड हादसे मे कमिश्नर की अध्यक्षता ने एसआईटी जांच कर रही है। ऐसे में घटना से जुड़ा कोई भी अधिकारी उनसे बड़ा नहीं है, लिहाजा जांच प्रभावित होने का सवाल ही नहीं बनता। सभी को इस संवेदनशील मुद्दे पर गंभीरता दिखानी चाहिए और थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है कि ये भाजपा की धामी सरकार है, कोई दोषी बचेगा नही।
उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धांतहीन और विचारहीन कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह मुद्दाविहीन हो गई है। क्योंकि प्रदेश पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में विकसित उत्तराखंड बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। नकल निरोधक कानून और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई से ईमानदार और कुशल प्रशासनिक व्यवस्था का निर्माण हुआ है। युवाओं के लिए रिकॉर्ड रोजगार, मातृ शक्ति सशक्तिकरण की योजनाओं और जरूरतमंदों की मदद से राज्य में कल्याणकारी सरकार की अवधारणा स्थापित हुई है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह सब नजर नहीं आएगा, क्योंकि वे सभी जमीन से कट गए हैं और सत्ता की चमक से अब अंधे बने हुए हैं।
उन्होंने कहा राजधानी मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का संयुक्त वक्तव्य
दिल्ली की बैठक में मिली डांट का साइड इफेक्ट है। यही वजह है कि जो कभी एक समय में, एक मुद्दे पर एक राय नहीं रह सकते हैं वो घंटे भर एकसुर में बोलते नजर आए। सच यह है कि प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि ये सब किसी को इंसाफ या न्याय दिलाने के लिए नहीं बल्कि अपने आलाकमान को झूठी एकता का विश्वास दिलाने के लिए था। जनता कांग्रेस के प्रपंच और अवसरवाद को बेहतर ढंग से जानती है और विकास मे रोड़े अटकाने की कोशिशों को बर्दाश्त नही करेगी।


