डीजीपी अभिनव कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

डीजीपी अभिनव कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा, और पुलिस सुधारा आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुलाकात में भारतीय न्याय संहिता के क्रियान्वन संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के अलावा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों और इसके लिए जरूरी सहयोग पर चर्चा की गई। सााथ ही महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए विशेष अभियान और योजनाओं की रूपरेखा पर भी बात हुई।

इस दौरान राज्य पुलिस में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों और केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग, बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों और आवश्यक संसाधनों की जरूरत, उत्तराखंड पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन राज्य की कानून व्यवस्था, विशेष रूप से महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीजीपी अभिनव कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव को देवभूमि उत्तराखंड आने का आमंत्रण भी दिया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड