धामी सरकार का बड़ा फैसला, सूबे के मदरसों में अब ड्रेस कोड लागू होगा

धामी सरकार का बड़ा फैसला, सूबे के मदरसों में अब ड्रेस कोड लागू होगा

देहरादून।  धामी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है। सूबे के मदरसों में अब ड्रेस कोड लागू होगा। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक समान यूनिफॉर्म की व्यवस्था होगी। इसके अलावा मदरसों में सरकारी स्कूलों की तरह ही सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पढ़ाई होगी। अब तक मदरसों में पढ़ाई का वक्त तय नहीं किया गया था। इससे पहले पुष्कर सिंह धामी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराने का भी फैसला किया था।

दरसअल, उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे का फैसला इसी साल सितंबर में हुआ था। इस बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि मदरसों का सर्वे होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा था कि राज्य में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर बनाए गए मदरसों का भी सर्वे किया जाएगा। इसके बाद सर्वे कराया गया। जिसके नतीजे तो राज्य सरकार ने सार्वजनिक नहीं किए लेकिन अब मदरसों में ड्रेस कोड और पढ़ाई का वक्त तय कर दिया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड