धीरेंद्र प्रताप ने की जहर खुरानी गिरोह के लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग

धीरेंद्र प्रताप ने की जहर खुरानी गिरोह के लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने ऋषिकेश में टिहरी जनपद के राज्य आंदोलनकारी पंचम सिंह रावत को जहर खुरानी विरोध द्वारा लूट जाने की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उन्होंने जहर खुरानी गिरोह के लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए राज्य सरकार पर स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि आज चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है और जो स्थानीय नागरिक भी अपने गांव जा रहे हैं उन लोगों की सुरक्षा का सरकार की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया है।

उन्होंने राज्य सरकार की जनता की सुरक्षा में लापरवाही को बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड