डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘दून विनर’ का आगाज

डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘दून विनर’ का आगाज

प्रगतिशील भारत में सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिक दौर की क्रांति का परिचायक बन रही है।सूचना प्राप्त करने और भेजने का यंत्र आज लगभग सबके हाथ में है। हालांकि तकनीकी के सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों होते हैं।कोई भी मशीन या यंत्र कुशल हाथों में हो बड़े-बड़े अपेक्षित काम कम समय में बन पड़ते हैं, लेकिन वही यंत्र जब कि सी अकुशल व अनाड़ी के हाथ में आ जाए तो उससे बिगड़ी बनना तय है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है।’फेक न्यूज’को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सैंध लगा रहे हैं।

‘दून विनर’इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है कि, विना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

उत्तराखण्ड