दिलीप रावत की खरीद फरोख्त की गंदी राजनीति क्षेत्र के विकास को ले डूबेगी: धीरेंद्र प्रताप 

दिलीप रावत की खरीद फरोख्त की गंदी राजनीति क्षेत्र के विकास को ले डूबेगी: धीरेंद्र प्रताप 

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन विधानसभा के विभिन्न बीडीसी के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों की स्थानीय विधायक दिलीप रावत द्वारा की जा रही खरीद परत को क्षेत्र के विकास की राजनीति के लिए घातक बताया है ।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से जयहरीख़ाल की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटवाल को बहुत ही बेशर्मी के साथ भाजपा में शामिल किया गया है वह खरीद परोक्ष की राजनीति का भद्दा उदाहरण है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा जिला पंचायत सदस्य बहन को भी ,रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर, इस तरह के घिनौने अपराध में शामिल नहीं होना चाहिए था।

उन्होंने कहा इसे राजनीति में शुचिता और मर्यादा की राजनीति को और विकास की राजनीति को आघात पहुंचेगा।
उन्होंने कहा दिलीप रावत कहते तो अपने आप को बाबा और महंत है परंतु उनके कृत्य किसी फिल्म में अमरीश पुरी टाइप गुंडे से ज्यादा कुछ नहीं लगते। उन्होंने जारी खाल के नवनिर्वाचित सदस्य के कारनामे को शर्मनाक बताया।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जैसे की अफवाह है जिसकी कि वह पुष्टि नहीं करते बताया जा रहा 30-30 लाख रुपए में जिला पंचायत सदस्यों को खरीदा जा रहा है जबकि बीडीसी के सदस्यों का भाजपा ने ₹500000 प्रति सदस्य रेट रखा हुआ है जो लोकतंत्र के लिए निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्हें खबर है बीडीसी और जिला पंचायत के सदस्यों को विधायक दलित रावत द्वारा नेपाल गोवा और मसूरी ले जाया जा रहा है जो एक और भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड