अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी, पोकलैण्ड सहित चार वाहन सीज

अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी, पोकलैण्ड सहित चार वाहन सीज

* कुठालगेट के समीप निर्माणाधीन साईट मिली थी अवैध खनन की शिकायत

देहरादून। कुठालगेट क्षेत्र में निर्माणाधीन साईट पर अवैध खनन मिलने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर अवैध खनन में सलिंप्त जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन तथा खनन का परिवहन कर रहे दो पिकअप को सील कर कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया। जेसीबी, पोकलेण्ड मशीन को मौके पर ही सील करते हुए 7.20 लाख का अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है और सम्बन्धित वाहन स्वामियों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कर दिए गए है।

 

जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर जिला प्रशासन अवैध खनन निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा खनन की शिकायतों के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कुठालगेट के समीप जिला प्रशासन को निर्माणाधीन साईट पर अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए फलस्वरूप खनन लिप्त वाहन उपकरण सीज करते हुए 7.20 लाख का अर्थदण्ड लगाया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड