उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार

देहरादून।  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहे सूत्रधार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
हाकम सिंह को आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया और पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम देहरादून रवाना हुई। उत्तरकाशी जिला के पंचायत सदस्य हाकम सिंह बैंकॉक गया हुआ था और सोशल मीडिया में उसे इस पूरे भर्ती मामले में मास्टर माइंड बताया गया है। एसटीएफ तमाम बातों क़ो धयान में रखते हुए आगे कदम बढ़ा रही है।

आपको बता दें कि भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ने के बाद जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पर तमाम तरह के आरोप लग रहे थे और इस बीच वह टूरिस्ट वीजा पर इंडिया छोड़ थाईलैंड भाग गया था। एसटीएफ के साथ ही एसआईटी भी हाकम सिंह रावत से पूछताछ और बयान लेने के लिए सतर्क थी। वही एसटीएफ की लगातार कार्रवाई से पेपर लीक मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड