देहरादून: डीएम के निर्देश पर 60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी

देहरादून: डीएम के निर्देश पर 60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी

* शराब की दुकानों पर सघन छापेमारी, 47 दुकानों में अनिमित्तता पाई गई, जिनमें से 27 में ओवर रेटिंग मिली

* शराब माफिया डीएम के रडार पर, लाखों की अर्थदंड की कार्यवाही

देहरादून। शराब की ओवर रेटिंग को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम सविन बंसल के निर्देश पर समस्त तहसील अंतर्गत अवस्थित शराब की दुकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। तहसील सदर, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी में छापेमारी अभियान चलाया गया। शराब माफियाओं का हौसला पस्त करने के लिए डीएम के निर्देश पर यह वृहदस्तर पर छापामारी अभियान चला। ओवररेटिंग के विरुद्ध छापामारी अभियान सभी तहसील क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया। 60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई, कई दुकानों में ओवर रेटिंग के साथ अनियमिताएं मिली।

ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत रानीपोखरी, रायवाला ठेके पर छापेमारी की गई। अनियमितता और ओवर रेटिंग पाई गई, जिस पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई। तहसील सदर अंतर्गत माजरा, कारगी चौक, मोथोरोवाला, में ओवर रेटिंग पर अर्थदंड की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान 47 दुकानों में अनिमित्तता पाई गई, जिनमें से 27 में ओवररेटिंग मिली। कई दुकानों पर लाखों की अर्थदंड की कार्यवाही की गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड