देहरादून। आज जनपद देहरादून अवस्थित आईआरडीटी आडोटोरियम सर्वे चौक में स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्तियों एवं नगर निगम के फील्ड कार्मिकों के साथ जिलाधिकारी ने संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को जाना। डेंगू/मलेरिया की सघन मॉनिटिरिंग एवं ग्रांउड जीरो पर कार्य कर रहे कार्मिकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को जानने तथा उनके निस्तारण के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा आशा कार्यकत्रियों से बैठक के उपरांत कुछ आशा कार्यकत्रियों द्वारा मीडिया से वार्ता की गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों को राज्य बजट से प्राप्त मानदेय का भुगतान अगस्त तक का किया जा चुका है। आशा कार्यकत्रियों का एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के इनसेंटिव का भुगतान जून माह तक किया जा चुका है। जुलाई, अगस्त व सितंबर माह के इनसेंटिव की मांग एनएचएम कार्यालय उत्तराखण्ड से की गई है। बजट प्राप्त होते ही यह भुगतान कर दिया जायेगा।
आशा कार्यकत्रियों द्वारा दून चिकित्सालय से संबंधित शिकायत के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आशा कार्यकत्रियां लिखित में प्रकरण दें। इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज से वार्ता की जाएगी।
कोविड से संबंधित भुगतान के संबंध में डॉ जैन ने स्पष्ट किया कि जनपद के पास इस मद में किसी प्रकार का बजट उपलब्ध नहीं है। यदि बजट उपलब्ध होता है तो इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।