उत्तराखंड फैशन गला 2024 के फैशन शो में छाया दून सिल्क

उत्तराखंड फैशन गला 2024 के फैशन शो में छाया दून सिल्क

देहरादून। रविवार को होटल सॉलीटियर, हरिद्वार रोड़ देहरादून में विविध फैशन ब्रांड के उत्पादों के साथ खूबसूरत मॉडल ने उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क के उत्पादों में खासकर रेशमी साड़ियों का बहुत खूबसूरत मॉडल द्वारा उत्तराखंड फैशन गला 2024 में सौंदर्य की छटा बिखेरी गई।

इस अवसर पर अन्य एथीनिक, वेस्टर्न आदि बहुत सारे ब्रांड का परिधानों का भी प्रदर्शन हुआ।

दून सिल्क के रेशम साड़ियों ने उत्तराखंड फैशन गला 2024 में महफिल लूट ली, जिसको मौजूद दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया।

इस अवसर पर आयोजकों द्वारा प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर शो की आयोजक मिसेज ख्याति, एंब्लिश मैनेजमेंट के साथ, लक्ष्मी देहरादून टॉक शो, हाइप आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि और अति विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड