यूनिटी मार्च में सड़क पर उतरा दून, मुख्यमंत्री और  मंत्री रेखा आर्या ने दिखाई हरी झंडी

यूनिटी मार्च में सड़क पर उतरा दून, मुख्यमंत्री और  मंत्री रेखा आर्या ने दिखाई हरी झंडी

* हजारों लोगों ने ली नशा मुक्ति व एकता की शपथ

देहरादून। देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को देहरादून में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के साथ हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया और पदयात्रा में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर घंटाघर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति, देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एक भारत के सपने को साकार किया, उसी भावना से हम सबको आगे बढ़कर देश के विकास और एकता के लिए काम करना है।

 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र की एकता और शक्ति की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवाओं को भी इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सके।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि एक संगठित और नशामुक्त भारत ही आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का आधार बनेगा।

कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं हजारों की संख्या में आम नागरिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड