रायपुर व डोईवाला विधानसभा के कई क्षेत्रों में नहीं मिल पा रहा है पीने का पानी, विभाग मुख्यालय में धरना देने की चेतावनी

रायपुर व डोईवाला विधानसभा के कई क्षेत्रों में नहीं मिल पा रहा है पीने का पानी, विभाग मुख्यालय में धरना देने की चेतावनी

देहरादून। भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने कहा कि रायपुर व डोईवाला विधानसभा के कई क्षेत्रों में वर्तमान समय में सर्दियों का मौसम होने के बावजूद लोगों को हर रोज पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

गुसाईं ने इसका कारण जल संस्थान के फेलियर मैनेजमेंट को माना है। उन्होंने कहा कि पानी का सभी क्षेत्रों में प्रोपर डिस्ट्रीब्यूशन नहीं है। कहीं 8-10 घंटे पानी आता है तो कहीं तीसरे दिन, कई जगह सड़कों पर 24 घंटे पानी बहकर नालियों में मिल रहा है जिससे जहां एक ओर पानी की दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी ओर सड़क पर पानी के कटाव के कारण गड्ढे बन जाते हैं जो कि दुर्घटना का कारण भी बनते हैं।
सड़क में गड्ढे होने के कारण आये दिन की दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और कई बार दुपहिया वाहन दुर्घटना होते-होते बचे हैं।
गुसाईं ने विभाग से अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की अपील की है।
उन्होंने अपील को हल्के लेने की स्थिति में विभाग के मुख्यालय में धरना देने का ऐलान किया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड