भारी विरोध के चलते अब दिल्ली में नहीं बनेगा केदारनाथ मंदिर 

देहरादून। उत्तराखंडवासियों के भारी विरोध के चलते श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट ने दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण की योजना त्याग दी है।
ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मित्तल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम सभी ट्रस्टी मिलकर दिल्ली के बुराड़ी, बख्तावर पुर रोड हिरणकी में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहे थे। उत्तराखण्ड के कुछ लोगों के द्वारा विरोध के बाद हमें ये अहसास हुआ कि जनमानस और धार्मिक भावनाओं को केदारनाथ धाम बनाने से ठेस पहुंचती है तो यह सोचकर हमने केदारनाथ धाम बनाने का कार्य त्याग दिया है। अब हम इस नाम से कोई मंदिर नहीं बना रहे हैं तथा हमने ऑनलाइन ध्फत् कोड से दान लेने की प्रक्रिया बंद कर दी है। अब हम कोई दान नहीं ले रहे हैं और केदारनाथ धाम ट्रस्ट बंद करने के लिए हमने प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।
न। उत्तराखंड के लोगों के भारी विरोध के चलते श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट ने दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण योजना त्याग दी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड