निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक के बुलाने पर भी मौके पर नहीं आए अधिकारी

निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक के बुलाने पर भी मौके पर नहीं आए अधिकारी

देहरादून।  प्रदेश के अधिकारी  बेलगाम हो गए हैं। विधायक के बुलाने पर भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। इससे विधायक की जो फजीहत हुई उसके लिए जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई कर नजीर पेश करने की जरूरत है।

राजपुर के भाजपा विधायक खजानदास ने शुक्रवार को गांधी पार्क के पास इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का दौरा किया। लेकिन, उनके बुलाने पर भी एमडीडीए के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि ढाई सौ करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम ढिलाई से चल रहा है। विधायक ने बताया कि अफसरों को पूर्व में ही निरीक्षण की जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद अफसर नहीं आएं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड