उत्तराखंड में आज तड़के फिर भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड में आज तड़के फिर भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में एक बार फिर से भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल है। आज उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई है।

बता दें कि दो दिन पहले मंगलवार को भी भूकंप आया था। जिसका केन्द्र पश्चिमी नेपाल था। आज गुरूवार को उत्तरकाशी में भूकंप के झटके तड़के 3.49 पर महसूस किए गए। जनपद में बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 नापी गई है। झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले मंगलवार शाम को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड