चुनाव आयोग ने चंपावत विधानसभा सीट की अधिसूचना जारी की

देहरादून।  चंपावत उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चंपावत उपचुनाव में मतदान 31 मई को होगा और रिजल्ट 3 जून को घोषित होगा।

चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाई। और भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था हालांकि पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए और शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड की कमान सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी है। बताते चलें कि चंपावत के भाजपा के सेटिंग विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट खाली की थी।

Latest News उत्तराखण्ड