वनग्नि को नियंत्रित करते वन विभाग अल्मोड़ा के कर्मचारी

वनग्नि को नियंत्रित करते वन विभाग अल्मोड़ा के कर्मचारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में जैसे-जैसे गर्मी तेज हो रही है वैसे ही जंगल पिछले कुछ दिनों से लगातार धधक रहे हैं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

जंगलों में आग को काबू करने के लिए वन विभाग की टीम भी दिन-रात जूटी हुई है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार की रात अल्मोड़ा के टोटाम 1 में वन विभाग को जंगल में आग लगने का अलर्ट मिलते ही वन प्रभाग मोहान वन क्षेत्र, अल्मोड़ा वन प्रभाग के कर्मचारियों ने गोदी क्रू स्टेशन की टीम के साथ मिलकर काठ की नाव क्रू स्टेशन की टीम को भी मौके पर बुलाकर वन में लगी हुई आग को बुझाने के लिए वन कर्मचारियों ने अथक प्रयास करते हुए वनग्नि को नियंत्रित किया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड