रोजगार: आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

रोजगार: आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। आठवीं और दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है निदेशक (प्रशि.) कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों/संसाधनों के अनुरूप रोजगार के सीमित अवसरों के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण है कि प्रदेश के नौजवानों में उनकी शैक्षिक अर्हता तथा रूचि के अनुरूप किसी क्षेत्र में कौशल के विभिन्न प्रस्तरों का समावेश किये जाने हेतु प्रयास किया जाये ताकि प्रदेश की औद्योगिक ईकाईयों वाले मैदानी जिलों सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष एवं उस क्षेत्र विशेष में उपलब्ध रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों का पूर्णरूपेण उपयोग किये जाने के लिये नौजवानों को गुणवत्तायुक्त कौशल प्रशिक्षण से सक्षम बनाया जा सके।

इसी क्रम में एनसीवीटी मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत शैक्षिक अर्हता (आठवी/दसवीं उत्तीर्ण) के आधार पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया से प्रारम्भ की गयी है तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने के लिए जिले के नोडल संस्थानों में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किये गये हैं। सत्र 2024-25 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन हेतु www.vpputtarakhand.in या www.dsde.uk.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड