चाकीसैंण ’सरस्वती शिशु मंदिर’ में कम्प्यूटर केन्द्र की स्थापना ’उत्तरांचल महासंघ, मुंबई’ ने दिया विशेष सहयोग

चाकीसैंण ’सरस्वती शिशु मंदिर’ में कम्प्यूटर केन्द्र की स्थापना ’उत्तरांचल महासंघ, मुंबई’ ने दिया विशेष सहयोग

दून विनर संवाददाता/ गढ़वाल
जनपद पौड़ी गढवाल के चाकीसैंण स्थित प्राइवेट विद्यालय ’सरस्वती शिशु मंदिर’ में विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावी और सुगम बनाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर केन्द्र की स्थापना हुई है। ’उत्तरांचल महासंघ, मुंबई’ ने पठन-पाठन को आसान बनाने के इस प्रयास में विशेष सहयोगी की भूमिका निभाई। कम्प्यूटर केन्द्र का उद्घाटन 26 मई को किया गया।
 ’मिशन कम्प्यूटर’ के इस अभियान की शुरुआत अक्टूबर, 2021 में हुई। उत्तरांचल महासंघ के सहमंत्री शम्भू प्रसाद चमोला के योजना को आगे बढाने के अनुरोध को संगठन की अध्यक्षा आनंदी गैरोला का समर्थन मिला। उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ। सहयोग के लिए संगठन के सक्रिय सदस्यों के अलावा कई विचारशील लोग आगे आए। फलस्वरूप ’सरस्वती शिशु मंदिर’ के प्रथम ’कम्प्यूटर केन्द्र’ हेतु 6 कम्प्यूटर और एक प्रोजेक्टर का अनुदान किया गया।
विद्यालय में कम्प्यूटर केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर ’उत्तरांचल महासंघ, मुंबई’ से अध्यक्षा आनंदी गैरोला, महामंत्री विनोद देवरानी, सहमंत्री शम्भू प्रसाद चमोला, सह कोषाध्यक्ष शशि नेगी, उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह बिष्ट व बालकृष्ण जोशी और संरक्षक भीम सिंह राठौर व कुसुम गुसांई मौजूद रहे।
कम्प्यूटर केन्द्र के उद्घाटन के पश्चात विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन भी किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वम्बर दत्त नौटियाल ने उपस्थित महासंघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उत्तरांचल महासंघ, मुंबई इसी स्नेह भाव से विद्यालय को सहयोग देता रहेगा।
Latest News उत्तराखण्ड