महर्षि वाल्मीकि के जीवन से सब लें प्रेरणा: अनिता ममगाई

महर्षि वाल्मीकि के जीवन से सब लें प्रेरणा: अनिता ममगाई

* महार्षि वाल्मीकि जंयती पर महापौर ने किया प्रसाद वितरण

ऋषिकेश। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर महापौर अनिता ममगाई ने त्रिवेणी घाट स्थित वाल्मीकि मंदिर में उनकी मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके प्रश्चात उन्होंने श्रद्वालुओं को प्रसाद भी वितरित किया।

रविवार को गंगा तट स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंची महापौर ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने संसार को महान काव्य देकर भगवान रामचंद्र जी के जीवन में घटित घटनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की शिक्षा देने वाले एवं दीनहीन के पक्ष में खड़े होने के लिए प्रेरित करने वाले महर्षि वाल्मीकि के जीवन एवं उनकी रचनाओं से हमें सत्य, प्रेम एवं कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। महापौर ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों, महापुरुषों एवं विचारकों का देश है जिन्होंने दुनिया व देश को नई राह दिखाई है। महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महर्षि ने बिना भेदभाव के सबको बराबर की शिक्षा दी। इस दौरान नरेश खैरवाल ,मुकेश खैरवाल, अक्षय खैरवाल, प्रिंस खैरवाल ,अनिल खैरवाल ,अजय बागड़ी, विनोद भारती ,सनी, रामू ,सुरेंद्र ,जितेंद्र भंडारी , बलेश ,अनु ,विक्की ,राकेश ,राजेश ,लोकेश, विशाल,शत्रुघ्न त्यागी मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड