उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों एवं जन सहयोगियों का होगा सम्मान: महापौर

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों एवं जन सहयोगियों का होगा सम्मान: महापौर

* स्वच्छता मिशन में ब्यूटी कंप्टीशन के जरिए निगम भरेगा ऊंची उढ़ान

* जनमानस को स्वच्छता के प्रति किया जायेगा प्रेरित: अनिता ममगाई

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी में स्वच्छता मिशन की उढ़ान भरने के लिए नगर निगम प्रशासन वार्डो में ब्यूटी कंप्टीशन आयोजित करेगा। इसमें सफाई की तमाम बारिकियों से लेकर कूड़ा उठान तक की प्रक्रिया को बारिकी से परखा जायेगा। कंपटीशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफाई निरीक्षकों एवं उनकी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अभियान में सहयोग करने वालों को भी नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के मद्देनजर नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है।  नगर निगम केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में महापौर ने निगम अधिकारियों एवं स्वच्छता महकमे की बैठक ली। बैठक में स्वच्छता मिशन की मुहिम में शहर के तमाम चालीस वार्डो में महापौर ने स्वच्छता ब्यूटी कंपटीशन आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शहर के विकास के साथ स्वच्छता को लेकर वह कटिबद्ध हैं। तीर्थ नगरी में आने वाला हर पर्यटक और श्रद्वालु एक अच्छा संदेश लेकर जाये इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता ब्यूटी प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सहयोगियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देषों के तहत जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ होटल, स्वच्छ मार्केट, स्वच्छ विद्यालय,  स्वच्छ ऑफिस, स्वच्छ हस्पताल पर फोकस किया जायेगा। शहर के जनमानस को प्रेरित करने के लिए वार्डो में इस तरह की प्रतियोगिता को समय की मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि जन मानस में स्वच्छता के लिए प्रेरित करने में यह निश्चित ही उपयोगी साबित होगी । इनके जरिए शहर की स्वच्छता में चार चांद लग सकते हैं।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट , सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल , नरेश खेरवाल, मुकेश खैरवाल, मुकेश खेरवाल, राजेश डोगरा, विक्रम डोगरा, अजय बागड़ी, अमित कुमार, रवी भारती,  विनोद भारती, विनोद सूद, महेंद्र कारला, विनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, जीतेंद्र् कुमार आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड