देहरादून। प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल आगामी 20 व 21 दिसम्बर को राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इससे 20 दिसम्बर को प्री बजट बैठक, 21 दिसम्बर को जीएसटी कॉउंसिल बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें भारतवर्ष के सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे।
उत्तराखंड से वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, कमिश्नर इकबाल अहमद, एडिशनल कमिश्नर बीएस नगन्याल, ज्वाइंट कमिश्नर अनुराग मिश्रा प्रतिभाग करेंगे।
आज शासकीय आवास में वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित बैठक में शामिल होने से पूर्व एजेंट पर चर्चा की।