विधानसभा सत्र का पहला दिन: धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया

विधानसभा सत्र का पहला दिन: धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। विधानसभा सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ। सत्र के पहले दिन प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 सदन में पेश किया गया।
विधानसभा सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट सीएम धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया।

वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विधायकों क विशेषाधिकार हनन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभी दलों के विधायकों से सदन में गरिमा बनाने के लिए शब्दों और आचरण का ध्यान रखने की अपील की। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का आग्रह किया।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड