वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा

रामनगर। वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा है।
प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुन्दन कुमार के दिशा-निर्देश के अनुसार  वन क्षेत्राधिकारी, काशीपुर संजीव कुमार के नेतृत्व में काशीपुर रेंज की टीम द्वारा शुक्रवार को गश्त के दौरान घड़ियाल-अजीतपुर मोटर-मार्ग पर बिना वैध अभिवहन पास के उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक (एक 14 टायरा, एक 10 टायरा) को पकड़ कर हल्दुवा वन परिसर में खड़ा किया गया। सभी वाहनों का उपखनिज सीज किया गया है तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड