उधमसिंहनगर। प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। उधमसिंह नगर में वन विभाग ने वन क्षेत्राधिकारी को तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध खनन करते हुए बरामद किए जेसीबी मशीन तथा डंपर को वापस लौट आने की एवज में ये रकम मांगी थी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। मामले में विभाग ने आरोपी वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित कर दिया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं मामले में जांच की रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को अवैध खनन करते हुए पुलिस चौकी धर्मपुर की पुलिस ने वन क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन तथा डंपर को बरामद किया था। पुलिस ने वन विभाग की भूमि का मामला होने के कारण 22 फरवरी को वन क्षेत्राधिकारी जसपुर दक्षिणी के जेसीबी मशीन और डंपर सुपुर्द कर दिया था। जेसीबी मशीन के मालिक नगर निवासी कोमल सिंह ने स्वयं को निर्दोष बता कर वन क्षेत्राधिकारी आनंद सिंह रावत से दोनों वाहन छोड़ने की गुहार की। इस पर वन क्षेत्राधिकारी ने उससे तीन लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने की मांग की। मोबाइल पर हुई वार्ता को कोमल सिंह ने रिकार्ड कर लिया था। उसे प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के पास भेज दिया। प्रमुख वन संरक्षक ने ऑडियो में हुई वार्ता को प्रथम दृष्टया सच मानकर उन्हें निलंबित कर दिया।