पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौमांस के बढ़ते निर्यात को लेकर भाजपा सरकार पर किए कड़े प्रहार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौमांस के बढ़ते निर्यात को लेकर भाजपा सरकार पर किए कड़े प्रहार

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में सरकार के सामने कई सवाल खड़े किए। कहा कि भाजपा इतनी बड़ी गौ भक्त है कि गौ मांस का निर्यात तीन गुना बढ़ा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अधिकारिक तौर पर गौ हत्यारों के साथ खड़ी है, यह तो इस तथ्य से जाहिर हो जाता है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से विभिन्न राजनीतिक दलों को चंदा देने वाली जब कंपनियों का खुलासा हुआ तो देश के सबसे बड़े बीफ एक्सपोर्टर, गोवंश मांस के निर्यातक ने भाजपा को 500 करोड़ रूपया चंदा दिया और यह तथ्य भी उजागर हुआ कि जब से भारतीय जनता पार्टी केंद्र में सत्ता में आई, गोवंश मांस का निर्यात तीन गुना बड़ा है।

हरीश रावत ने कहा कि अब तो यह ऑन रिकॉर्ड है कि भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री, भाजपा के गोवा, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल, मेघालय, नागालैंड के नेताओं ने ऑन रिकॉर्ड स्वीकार किया है और गर्व पूर्वक कहा है कि वह गौ मांस खाते हैं और यह बात भी अब तथ्यात्मक रूप से सिद्ध हो चुकी है कि भाजपा की उत्तराखंड सरकार गंगा विरोधी है। क्योंकि गंगा में अंधाधुंध खनन के बाद अब उस माफिया को संरक्षण देने वाले बालू बाबा भी भाजपा के हैं।

रावत ने कहा मुझे इस तथ्य को कहने में भी लज्जा आती है कि भाजपा अब बेटियों के बलात्कारियों के साथ खड़ी है, उनके उत्पीड़कों के साथ खड़ी है, अंकिता भंडारी से लेकर चम्पावत, सल्ट में बच्चियों के बलात्कारी भाजपा के मण्डल अध्यक्ष और शांतरशाह में दलित बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार और हत्या, एक शांतरशाह के निर्भया कांड में संलिप्त भाजपा के दायित्व धारी से लेकर लालकुआं के दायित्व धारी तक, सब भाजपा के हैं।

भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह बेटियों के साथ हैं या उन बेटियों के बलात्कारियों के साथ हैं? कल तक जो हमसे सवाल करते थे, आज उससे कई ज्यादा घातक सवाल जनता भाजपा से पूछ रही है? रावत ने कहा कि आज हरिद्वार के व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर धरने पर हैं। 11 को मैं भी पदयात्रा करूँगा। हरिद्वार में लुटेरों की हिम्मत देखिये कि वो नकाब पहनकर भी नहीं आए। गौकशी के मामले में ही नहीं इस डकैती में भी सत्ता पक्ष सवालों के घेरे में है। हरीश रावत ने राज्य और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए जाने की भी बात कही। कहा कि सीमावर्ती इलाके में सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है। बनबसा नेपाल सीमा पर एक विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने के मामले को राज्यपाल तक ले जाएंगे। ये साधारण कारतूस नहीं है। ये विस्फोटक कारतूस है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की टिप्पणी पर हरीश रावत ने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि जितने प्रिय निर्णय हैं, वह सामूहिक हैं। जो अप्रिय निर्णय हैं वो केवल मेरे हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड