देहरादून। दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में बुधवार को टिहरी के पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में प्रमुख पत्रकार देव सिंह रावत सुरेश नौटियाल व्योमेश जुगराण, श्रीकांत भाटिया, राजेश्वर पैन्युली , लक्ष्मण रावत, विजय सती, अतुल सचदेवा, राज ठाकुर, सुनील नेगी, अनिल पत, मौजूद थे।
सभी लोगों ने स्वर्गीय बलवीर नेगी को बहुत ही जुझारू ईमानदार और सरोकारों से जुड़ा हुआ नेता बताया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वह स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के उदय महान शिष्यों में से थे। उन्होंने कहा कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र में शरारती लोगों ने हेर-फेर ना किया होता तो वह आजीवन विधायक रहते।


