न्यू लाइफ सेंटर में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित

न्यू लाइफ सेंटर में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित

देहरादून। AGAPE मिशन द्वारा आयोजित एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन नई जिंदगी केंद्र में किया गया, जिसमें जर्मनी से आए चिकित्सा दल ने भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य देहरादून के जरूरतमंद और पिछड़े समुदायों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

शिविर का नेतृत्व AGAPE मिशन के निदेशक श्री विक्रांत भंडारी ने किया। उनके साथ जर्मनी से आए चिकित्सक डॉ. थॉर्स्टन फिएरिंग और डॉ. रेनर हिल्ट भी मौजूद थे। शिविर में स्थानीय समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और मुफ्त चिकित्सा परामर्श, जांच एवं दवाइयां प्राप्त कीं।

इस अवसर पर पूर्व वार्ड सदस्य, नगर निगम देहरादून, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला थापा ने शिविर का उद्घाटन किया । AGAPE के संस्थापक श्री वी एस भंडारी और न्यू लाइफ सेंटर की निदेशक श्रीमती हेलेना सिंह ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

शिविर के दौरान, चिकित्सकों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया और आवश्यकतानुसार मरीजों को आगे की चिकित्सा के लिए निर्देशित किया। इस कार्यक्रम ने न केवल चिकित्सा सहायता दी, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ाई।

विक्रांत भंडारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।”

यह शिविर न केवल चिकित्सा सेवाओं का एक महत्वपूर्ण स्रोत बना, बल्कि इसने स्थानीय समुदाय के बीच सहयोग और एकता को भी बढ़ावा दिया। AGAPE मिशन और जर्मनी के चिकित्सा दल का यह प्रयास निश्चित रूप से देहरादून के लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड