एसआईआर मे मतदाताओं का पूरा सहयोग करेंगे भाजपा कार्यकर्ता : चौहान

एसआईआर मे मतदाताओं का पूरा सहयोग करेंगे भाजपा कार्यकर्ता : चौहान

* कांग्रेस के एसआईआर पर शंका और सक्रिय भागेदारी की दोहरी नीति अस्वीकार्य

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकता बीएलओ के साथ सहयोग कर सभी मतदाताओं को इस प्रक्रिया से जोड़ेंने मे सहयोग करेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं के संदेह पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रक्रिया पर शंका और कार्यकर्ताओं को इस प्रक्रिया में जुड़ने की बातें दोनों एक साथ नहीं की जा सकती हैं।

चौहान ने स्पष्ट किया कि सभी तरह की संवैधानिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन पर भाजपा हमेशा समर्थन करती आई है। लिहाजा हम इसको लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों का समर्थन करती है। पार्टी संगठन की कोशिश हैं कि जनता के सहयोग से एक एक मान्य मतदाता को सूची में सुनिश्चित करवाएगा। जिसके लिए हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता और बीएलए जनजागरूकता फैलाते हुए चुनाव आयोग को पूरा सहयोग करेंगे।

चौहान ने कहा कि सभी जानते हैं कि इसको लेकर मतदाता सूची के विशिष्ट गहन पुनरीक्षण समय समय पर किया जाना आवश्यक होता है और उसी क्रम में यह प्रक्रिया 9 वीं बार की जा रही है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस इस संवैधानिक बाध्यता को नहीं जानती है, लेकिन सिर्फ और सिर्फ अपने वर्ग विशेष के तुष्टिकरण हेतु विरोध किया जा रहा है। उससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे जनता को इस पूरे वैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर झूठ और भ्रम फैला रहे हैं । वे चुनाव भी लड़ते हैं, लेकिन पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का अपमान भी कर रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया कि एक तरफ वे मीडिया में एसआईआर का विरोध और धरने प्रदर्शन करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ दावा करते हैं कि उनके कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपने अपने मतदाताओं के नाम सूची में सुनिश्चित करवाएंगे। अब यह बात और है कि उनके मतदाताओं में अवैध मतदाता भी शामिल हो सकते हैं जिनको वे बचाना चाहते हैं। लिहाजा एसआईआर का विरोध और प्रक्रिया में भागेदारी दोनों एक साथ नहीं स्वीकार की जा सकती है। देश की तरह प्रदेश की जनता भी देख रही है और कांग्रेस पार्टी को समय पर ज़बाब अवश्य देगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड