गणेश गोदियाल बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम और हरक को भी मिली अहम भूमिका

गणेश गोदियाल बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम और हरक को भी मिली अहम भूमिका

देहरादून। आलाकमान ने लंबे मंथन के बाद गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही, प्रीतम सिंह को प्रचार समिति की कमान और डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

तीनों नामों का चयन प्रदेश में संतुलन साधने की रणनीति के तहत किया गया है-एक तीर से तीन निशाने। यह तिकड़ी अनुभव, संगठन और प्रभाव का संगम मानी जा रही है। गणेश गोदियाल संगठन के भीतर सुलझे और स्वीकार्य चेहरे हैं, प्रीतम सिंह के पास संगठन और जनसंपर्क का लंबा अनुभव है, जबकि हरक सिंह रावत मैदान में सक्रिय और पुराने कांग्रेस-भाजपा समीकरणों को समझने वाले नेता माने जाते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह नियुक्ति 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर की गई है, जिसमें पार्टी की प्राथमिकता संगठन को ज़मीन से जोड़ना और पुराने मतभेदों को पाटना है। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड