स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान, विचार गोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा: चौहान

स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान, विचार गोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा: चौहान

* वृहद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रदेश टोली का गठन

देहरादून। भाजपा परिवार अपने स्थापना दिवस को गांव बस्ती चलो अभियान, विधानसभा स्तर पर विचार गोष्ठी, घर घर ध्वजारोहण के साथ व्यापक रूप में मनाने जा रही है। सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश टोली का गठन किया गया है जो जिले एवं मंडल स्तरीय टीम बनाकर अधिक से अधिक जनसहभागिता को सुनिश्चित कराएंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस, प्रदेश में बड़े स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने वाली है। जिसके तहत स्थापना दिवस पर सभी पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। जिसमें कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई है कि झंडे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर BJP4ViksitBharat हैशटैग के साथ अधिकता से पोस्ट करेंगे। जनपद स्तर पर संगठन और सरकार से जुड़ी उपलब्धियों पर प्रदर्शनी तैयार करके उन्हें प्रदर्शित किया जाएगा।

वहीं 6 अप्रैल अथवा 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होंगे और पार्टी स्थापना दिवस मनाएंगे। इसके बाद 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें 3 वक्ताओं द्वारा 3 विषय प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन, प्रधानमंत्री के रूप में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की ओर यात्रा प्रमुख हैं।

वहीं स्थापना दिवस कार्यक्रमों के क्रम में 10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी नए और पुराने भाजपा पदाधिकारियों, जिला पंचायत सदस्यों और पार्षदों के स्तर से ऊपर के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि ‘गांव बस्ती चलो अभियान में भाग लेंगे। इस दौरान प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे दिन न्यूनतम 8 घंटे के लिए गांव, मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करेंगे। जिसमें उन्हें गांव, बस्ती, बूथ में रात्रि विश्राम को प्राथमिकता देनी है। अभियान के दौरान वे जिन गतिविधियों का प्रमुखता से संचालन करेंगे उसमें मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना,
आंगनबाड़ी केन्द्र या स्कूल या पशु चिकित्सालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्थान का दौरा करना, बूथ समिति की बैठक करना, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झंडों के साथ सभी गलियों में यात्रा निकालना, संध्या में ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल लगाना शामिल हैं। वहीं समुदाय के नेताओं के घर जायेंगे एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में MISA/DRI के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों को सम्मानित करने का काम करेंगे।

पार्टी की तरफ से इन कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश टोली गठित की गई है, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुन्दन परिहार, नलिन भट्ट एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नाम शामिल हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड