देहरादून। देश व प्रदेश के मरीजों के लिए अच्छी खबर है ऋषिकेश में मरीज 80 तरह की जांचें बस खून की एक बूंद से करवा सकेंगे। बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के निर्देश पर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश को मिले दो हेल्थ एटीएम से जांच शुरू कर दी गई है। इसमें मरीज रक्त की एक बूंद से 80 जांच की सुविधा प्राप्त कर सकेगा। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
आपको बता दें की प्रदेश के राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मनुष्य के खून की एक बूंद से लगभग 80 जांचें स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट तत्काल मरीज को उपलब्ध करवा दी जाएगी। राजकीय चिकित्सालय में यह एटीएम मशीन सेवा प्रारंभ कर दी गई है। जिसका लाभ यहां आने वाले सभी मरीजों को मिलेगा। एटीएम मशीन अपने आप में काफी आधुनिक है, जिसमें कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही हैं। इस मशीन से मरीजों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।
साथ ही डा.पीके चंदोला ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम मशीन के लगने के बाद अब यात्रा पर जा रहे यात्रियों द्वारा भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। मशीन को ऑपरेट करने के लिए टेक्नीशियन भी अस्पताल में उपलब्ध है। इस मशीन से लोगों का समय भी बच रहा है और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी जल्दी मिल रही है।