अच्छी खबर: टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित, रेस्क्यू तेज

अच्छी खबर: टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित, रेस्क्यू तेज

देहरादून। आज उत्तराखंड के लिए शुभ सूचना है। यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 40 मजदूर सुरंग में सुरक्षित हैं। यह जानकारी फंसे हुए मजदूरों ने वॉकीटॉक से कम्पनी के अधिकारियों को बताई है। अब मजदूरों को निकालने को रेस्क्यू तेज हो गया है।

गौरतलब है कि यमुनोत्री मार्ग पर ऑल वेदर के तहत बन रही सिलक्यारा सुरंग में करीब 40 लोग 12 नवम्बर की सुबह फंस गए थे। करीब 100 मीटर तक मलबा आने से सुरंग पूरी तरह बंद है। यहां रेस्क्यू कार्य चल रहा है। आज सुबह मजदूरों का संपर्क कम्पनी वालों से वॉकीटॉक के जरिये हुआ है। बताया गया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं। यह खबर न केवल मजदूरों के परिजनों को सुकून देनी वाली है, बल्कि उत्तराखंड के लिए भी राहत देने वाली है।

पुलिस ने सोशल मीडिया में दी जानकारी

उत्तराखंड पुलिस ने अपने पेज पर यह सूचना इस तरह दी है। ”सुरंग में मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। वायरलेस/वाकी-टॉकी से टनल के अंदर फंसे मजदूरों से सम्पर्क हुआ है, सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिल रही है, मजदूरों के लिये कैम्प्रेसर के माध्यम से कुछ रसद (चना-चबैना) के पैकेट अंदर भिजवाये गये है। टनल में पानी के पाइप के जरिये लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।”

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड