बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: 18 अक्टूबर को इस जिले में लगेगा रोजगार मेला

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: 18 अक्टूबर को इस जिले में लगेगा रोजगार मेला

हरिद्वार। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरिद्वार जिले में 18 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, और बैंकिंग सेक्टर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को भर्ती होने का मौका मिकेगा।

हरिद्वार की जिला सेवा योजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि 18 अक्तूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय में फिर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से विभिन्न पदों जैसे जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, बैंकिंग सेक्टर के लिए नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जाएगा। करीब 100 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को 72 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण फाउंडेशन के राज्य कार्यालय देहरादून में दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 12वीं तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ भारत सरकार के एन.सी.एस पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड रोजगार/नौकरी