देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए सेना में अग्निवीर भर्ती 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होगी। लैंसडौन भर्ती कार्यालय से जारी कार्यक्रम के तहत भर्ती स्थल कोटद्वार चुना गया है।
ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक जीबीएस कैंप, कोटद्वार में भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हुए हैं।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने लॉगिन अकाउंट से जेआईए वेबसाइट को चेक करते रहें। एडमिट कार्ड मिलने पर डाउनलोड करें। किसी भी समस्या के लिए एआरओ लैंसडौन से संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर 7456874057 भी जारी किया गया है। उम्मीदवार को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की तीन फोटो कॉपी, मूल दस्तावेजों के साथ रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।


