अच्छी खबर: उत्तराखंड के UPCL में कार्यरत सभी उपनल कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

अच्छी खबर: उत्तराखंड के UPCL में कार्यरत सभी उपनल कर्मचारियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

देहरादून। उत्तराखंड के उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) में कार्यरत सभी उपनल कर्मियों को अब 50 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। यह सुविधा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और उपनल के बीच हुए एक विशेष अनुबंध के तहत प्रदान की जा रही है।

पीएनबी और उपनल के बीच यह अनुबंध पिछले वर्ष सितंबर में हुआ था। इसके अनुसार, पीएनबी में वेतन खाता खुलवाने पर कर्मचारियों को एक वित्तीय वर्ष में वेतन के आधार पर 40 से 100 चेक लीफ की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। इसके साथ ही 2 से 5 आरटीजीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट भी सालभर में बिना किसी शुल्क के बनाए जा सकेंगे।

इसके अलावा, मकान, वाहन या पर्सनल लोन लेने पर बैंक प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि बोनांजा ऑफर के तहत 100 प्रतिशत तक की छूट भी संभव है।

पीएनबी में खाता खुलने के बाद कर्मचारियों को हर माह नियमित वेतन मिलेगा। हालांकि, यदि किसी कर्मचारी को दो माह से अधिक की अवधि में वेतन भुगतान किया गया तो तीसरे माह से वह दुर्घटना बीमा सहित अन्य लाभों से वंचित किया जा सकता है।

पूर्व सैनिक जो उपनल के माध्यम से सेवा दे रहे हैं, उन्हें पीएनबी में अपना पेंशन खाता ट्रांसफर कराने पर ‘रक्षक प्लस योजना’ के तहत पेंशन बीमा और अन्य अनुमन्य लाभ दिए जाएंगे।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उपनल के अनुरोध पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाएं बेहतर रूप में उपलब्ध होंगी। अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने इस विषय में सभी मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड