केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर परिजनों से बिछड़े 09 साल के बालक को चौकी भीमबली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर परिजनों से बिछड़े 09 साल के बालक को चौकी भीमबली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

देहरादून। प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा में पुलिस के स्तर से चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनपद पुलिस के स्तर से बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है, अपने परिजनों को सकुशल वापस पाकर श्रद्धालुगण जनपद पुलिस का आभार प्रकट कर रहे हैं।

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग में चौकी भीमबली क्षेत्रान्तर्गत रामबाड़ा से दिनाकं 10.06.2024 को प्रभारी चौकी भीमबली यशपाल सिंह तथा आरक्षी अनूप लिंगवाल भ्रमण कर वापस चौकी आ रहे थे, तभी उनकी नजर एक बालक पर पड़ी जो अकेले रास्ते के किनारे लोहे की बनी कुर्सी पर बैठा था, जिससे नाम पता पूछा गया तो बालक ने अपना नाम अंश, उम्र 9 वर्ष, पुत्र विपिन निवासी उत्तर प्रदेश बताया, तथा कहा कि वो अपनी मां, नानी व भाई के साथ श्री केदारनाथ आया था। केदारनाथ दर्शन के उपरान्त वापसी के दौरान उसकी मां के द्वारा उसको केदारनाथ धाम से गौरीकुंड के लिए घोड़े में बैठाया गया तथा उसका भाई भी पैदल साथ-साथ चल रहा था। बालक अपने भाई और परिजनों से कुछ दूरी पर आगे पीछे हो गया तथा उसके पश्चात कुछ दूर आगे जाने पर रास्ते में घोड़े से गिर गया, घोड़े से गिर जाने के कारण वो डर के कारण पुनः घोड़े में नही बैठा तथा अपने साथ चल रहे अपने भाई को तलाश करते करते जैसे तैसे भीमबली तक पहुंचा। घोड़ा संचालक भी बालक को रास्ते में ही छोड़ कर चला गया था।

यह घटनाक्रम सुनने पर पुलिस कार्मिक उक्त बालक को चौकी में लाये तथा बालक को सांत्वना देकर ढांढस बधांया तथा परिजनों को ढूंढने का आश्वासन दिया गया। पुलिस कार्मिकों ने इस सम्बन्ध में सूचना अपने अन्य सहकर्मियों को भी दी तथा बालक के परिवार से संपर्क साधने हेतु कन्ट्रोल रूम एवं यात्रा मार्ग की चौकियों तथा खोया पाया केन्द्रों को बालक का फोटो भेजकर इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही आने जाने वाले यात्रियों को भी उक्त संबंध में जानकारी दी गई। बालक काफी थका हुआ था जिसे भोजन कराकर चौकी में सुलाया गया तथा निरन्तर रूप से बालक के परिजनों की ढूंढखोज जारी रखी। चूंकि बालक के बारे में आने जाने वाले यात्रियों को भी जानकारी दी गई थी तो इसी प्रयास के चलते आज दिनांक 11.06.2024 को प्रातः करीब 4.30 बजे एक श्रद्धालु जो श्री केदारनाथ से गौरीकुंड की ओर जा रहे थे के द्वारा फोन के माध्यम से चौकी भीमबली को सूचना दी कि छोड़ीपानी के पास एक महिला रो रही है तथा अपने बालक को तलाश कर रही है। इस पर प्रभारी चौकी भीमबली द्वारा उक्त महिला से सम्पर्क किया गया तो पते चला कि वो महिला उस बालक की मां है, महिला को बालक के चौकी में सकुशल होने की जानकारी दी गई। उक्त महिला श्रीमती ज्योति पत्नी विपिन निवासी ग्राम तेजोपुर पो0 नोबतपुर थाना सैदराजा जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश चौकी भीमबली पहुंची और अपने बालक को चौकी में सकुशल पाकर गदगद होकर बालक को सीने से लगाकर खुशी से रोने लगी। बालक को सकुशल पाकर उक्त महिला द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के कार्यों की सराहना की गई व धन्यवाद अदा किया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” बिछड़े श्रद्धालुओं को मिलवाने में मददगार साबित हो रहा है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड