ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वाधान में आयोजित नगर कीर्तन में शीश नवाज कर शहर के खुशहाली की मंगल कामना की।
शनिवार की अपराह्न रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा द्वारा आयोजित नगर कीर्तन में सहभागिता के लिए पहुंची महापौर ने गुरूग्रंथ साहिब जी और पंच प्यारों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं। सिख परम्परा का इतिहास अत्यन्त गौरवशाली है। इस परम्परा के त्याग और बलिदान की गाथा को विस्मृत नहीं किया जा सकता। सिख समाज में परिश्रम का विशेष महत्व है। इसलिए परिश्रम से प्राप्त अंश को सबके साथ साझा करना चाहिए। यही भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा भी है। गुरु नानक देव जी ने अपने संदेशों के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन किया। उनके तीन सिद्धान्त, ‘किरत करो’, ‘नाम जपो’ एवं ‘वंड छको’ हमें जीवन के प्रति जाग्रत करते हैं।