हरिद्वार: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सहायक चकबंदी अधिकारी..

हरिद्वार: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सहायक चकबंदी अधिकारी..

हरिद्वार। विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलौर में तैनात सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय के लिपिक विनोद कुमार को 2100 रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक पीड़ित से दाखिला खारिज के एवज में 21 सौ रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायत मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर देहरादून की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आरोपी को रिश्वत लेते ही मौके पर धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास और अन्य संपत्तियों की जांच जारी है।

सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेसन ने टीम की त्वरित और सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए नकद इनाम देने की घोषणा की है। विजिलेंस की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों की सक्रियता को दर्शाती है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड