अल्मोड़ा में कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा: धीरेंद्र प्रताप

अल्मोड़ा में कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा: धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने दावा किया है की अल्मोड़ा जिला पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी विजयी होगी।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि अल्मोड़ा जनपद में कांग्रेस के समर्थक बहुमत में चुनाव जीते हैं ऐसी स्थिति में भाजपा के नेता जो यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी का बनने का दावा कर रहे हैं वह केवल कांग्रेस की जीती हुई बाजी का अपहरण करने के लिए ऐसा दावा कर रहे हैं, सफेद झूठ है।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में हरीश रावत करण माहरा गोविंद सिंह कुंजवाल मनोज तिवारी मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस एकदम एकजुट है और इस चुनाव में रणजीत सिंह रावत ने भी चुनाव को जीतने में पूरा जोर लगाया है। ऐसी स्थिति में एकजुट कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल की पुत्रवधू सुनीता कुंजवाल कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे है और कुछ प्रत्याशी अन्य भी पार्टी की उम्मीदवारी चाहते हैं परंतु आमतौर पर इस मामले में पार्टी में सर्वसम्मति बन गई है और जल्दी ही इस संबंध में पार्टी औपचारिक ऐलान करें कर देगी।

धीरेंद्र प्रताप ने विश्वास जताया कि राज्य के अंदर अन्य जनपदों में भी करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और अगर जिला पंचायत के उम्मीदवारों की लूट न हुई तो कांग्रेस आधे से ज्यादा जिला पंचायतों पर तिरंगा झंडा लहराने में सफल होगी ।
इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने झारखंड के नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है और कहा है कि उन्होंने छोटे राज्यों के आंदोलन को एक नई दिशा दी और झारखंड को पृथक राज्य बनाने में सफल रहे।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान यहां के राज्य आंदोलनकारियों को भी उनसे प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा उनके निधन से आदिवासियों की देश की सबसे बड़ी आवाज शून्य पड़ गई है।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष करण मारा ने अल्मोड़ा जिला पंचायत के निर्माण अध्यक्ष श्रीमती उमा सिंह बिष्ट के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह विश्व से बात की वह श्रीमती बेस्ट के सिक्स स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड