स्वास्थ्य विभाग ने शराब पीकर अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर की सेवाएं समाप्त की

स्वास्थ्य विभाग ने शराब पीकर अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर की सेवाएं समाप्त की

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग ने एक डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी है।  विभाग ने संविदा पर तैनात डॉ दिनेश चंद्र सेमवाल की सेवा समाप्त की गई है। ये कार्रवाई शराब पीकर अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर पर हुई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
देहरादून के रायपुर सीएससी सेंटर में डॉक्टर दिनेश चंद्र सेमवाल संविदा पर तैनात किए गए थे। उन पर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में काम करने के आरोप लगे है। जिसपर सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने कार्रवाई की है। उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
जारी आदेश में लिखा है कि एक चिकित्सक के द्वारा अपनी ड्यूटी के समय नशे की हालत में मरीजों को देखना अपने कर्तव्यों का उल्लंघन है एवं मरीजों को जान-माल का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है आप द्वारा उपरोक्त की गयी चिकित्सकीय लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिये अत्यन्त चिन्तनीय विषय है।
आगे लिखा है कि आपकी इस कार्यप्रणाली से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है एवं आम जनमानस पर स्वास्थ्य विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना भी स्वाभाविक है। आपकी सेवायें प्रथम दृष्टया तत्काल प्रभाव से एतद्द्वारा समाप्त की जाती है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड