देहरादून। उत्तराखंड सरकार के तीन सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘सेवा सुशासन और विकास के 03 वर्ष’ अभियान के अंतर्गत सोमवार को विकासखंड रायपुर के नानूरखेड़ा में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम जनमानस को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं तथा लाभार्थी परक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया गया।
शिविर में 480 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया गया। जिसमें 143 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, 85 लोगों को स्वास्थ्य परामर्श, 50 लोगों की रक्तचाप जांच, 50 लोगों की मधुमेह जांच, 61 बच्चों की बाल रोग जांच, 55 लोगों की आयुष स्वास्थ्य जांच, 48 लोगों के आयुष्मान कार्ड, 5 दिव्यागजनों के प्रमाण पत्र, 37 लोगों की हड्डी रोग जांच, 26 की स्त्री रोग जांच एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ और देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत 3 वर्ष में आम जनमानस को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने हेतु सरकार कृतसंकल्प है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी NHM डॉक्टर निधि रावत, चिकित्सा अधीक्षक रायपुर डॉ प्रताप रावत, डॉ S k झा, डॉ सुनील कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उमेश सिर्सवाल सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।