देहरादून। उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के अलर्ट के चलते राजधानी देहरादून के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में आज एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग देहरादून द्वारा 7 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है।