देहरादून। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिनांक 31/08/2025, 12:51 PM बजे से 01/09/ 2025, 12:51 PM बजे तक) चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, यूएसनगर के अलग-अलग स्थानों पर यथा-रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा ,श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश/तूफान/बिजली गिरने/बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।
इस चेतावनी के मद्देनज़र, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है। जिलाधिकारियों को आवश्यक सतर्कता और तैयारियों के निर्देश दिए हैं।
वहीं लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालात हैं। नदी-नालों के उफान पर आने से सड़कों पर यातायात ठप है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्योतिर्मठ मलारी मार्ग तमक नाला में पुल बहने से मार्ग यातायात बंद हो गया है।
हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज राज्य मार्ग पर शेर नाला और सूर्या नाला में जलस्तर बढ़ने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई है।