नए साल पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट, करना होगा नियमों का पालन

देहरादून। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नववर्ष के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना को देखते हुए सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इस संबंध में अपर सचिव सी० रवि शंकर ने आदेश जारी किया है।

अपर सचिव सी० रवि शंकर द्वारा जारी किए गए आदेश में नववर्ष 2023 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है।

पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी होटल / रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

 

Latest News All Recent Posts उत्तराखण्ड